पिछले सप्ताह हृतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म के लिए अबुधाबी के कॉर्निश में हाई चेसिंग सीन शूट कर रहे थे वे मरीना मॉल के नजदीक समंदर किनारे एक नामी रस्ते के करीब हाई स्पीड चेस एक्शन सीन कर रहे थे। वही एक भारतीय कपल अपने तीन साल के बेटे के साथ एक मोटी रस्सी के सहारे कड़ी धुप में अपने पसंदीदा स्टार के साथ एक फोटो लिए पूरा दिन वही रुके रहे। उस कपल में से पती ने कहा " मेरी पत्नी हृतिक की बहुत बड़ी फैन है, हम ने पूरा दिन वही एक जगह ही गुजार लिया और यह सप्ताह बिताने का अच्छा तरीका है। ऐसे ही एक दूसरी फॅमिली पानी की बोतल और सर पर कैप के साथ पूरी तैयारी से सारा दिन धैर्य के साथ ह्रितिक के वैनिटी के बाहर खड़े रहे और क्रू से पूरा दिन हृतिक के बारे में पूछते रहे।
----------------------------------------------------------
Hrithik Roshan
shot an action chase sequence in Corniche, Abu Dhabi last week where one
side of the street leading up to Marina Mall and the Breakwater were closed off
for a “high-speed chase”. An Indian couple with their three-year-old boy in tow
were on the Corniche braving the heat and hoping to catch a glimpse of the lead
stars.“I’m here for my wife,” said the husband, who did not give his name.“She
is crazy about Hrithik. I think
we are going to be here all day. What a way to spend the weekend.”Another
family, complete with caps and bottles of water, stood patiently near by,
asking crew for information and standing outside Hrithik's vanity all day.
No comments:
Post a Comment