आल इंडिया फ़िल्म एम्प्लॉय कॉन्फ़ेडरेशन मलाड के रिट्रीट में तीन दिन तक आयोजित किया गया जहाँ अमिताभ बच्चन ,टी पी अगरवाल ,सोनू निगम , अभिजीत भट्टाचार्य , शबाब साबरी , संचिति सकत , साउथ कि कलाकार तनीषा सिंह , जयपुर कि शमिका राजपूत , संदीप बत्रा , राखी सावंत , ब्राइट के योगेश लखानी , बंगाल और तेलगु हेरोइन दिशा नंदी और कई लोग आये थे।
इवेंट को धर्मेश तिवारी ,राशिद मेहता और फेडरेशन के सारे लोगों ने मिलकर इसका प्लान किया था जहाँ भारत के सभी एसोसिएशन के लोग आये थे। इवेंट में संचिति सकत ने आमची मुम्बई गीत भी गाया। नविन प्रभाकर ने कमाल के चुटकुले सुनाये। रविन्द्र जैन , धर्मेश तिवारी , अमिताभ बच्चन और टी पी अगरवाल ने फेडरेशन की बुक भी लॉन्च की।
No comments:
Post a Comment