नविन
प्रभाकर ,एकता जैन और राजू सकट ने सीनियर फोटोग्राफर बी के ताम्बे का जन्मदिन अँधेरी में मनाया
सीनियर फोटोग्राफर बी के ताम्बे जो पिछले ४० साल से बॉलीवुड में कलाकारों की फोटो खीचते आ रहे हैं उनका जन्मदिन अँधेरी में नविन प्रभाकर ,एकता जैन और राजू सकट ने मनाया। एक केक भी काटा ताम्बे ने। उन्होंने भावुक होकर कहा की ऐसा प्यार कभी कभी मिलता है कलाकारों से। सभी को आशीर्वाद भी दिया।
No comments:
Post a Comment