राहत काज़मी जो फ़िल्म के निर्देशक हैं और ज़ेबा साज़िद जो फ़िल्म की निर्माता हैं, इन्होने अपनी फ़िल्म आइडेंटिटी कार्ड के पहली झलक को लांच करने के लिए अबू आसिफ़ आज़मी को आमंत्रित किया। फ़िल्म के सभी कलाकार टिया बाजपई ,सौरभ शुक्ला ,रघुवीर यादव ,फ़ुरक़ान मर्चेंट ,शोएब काज़मी ,प्रशांत कुमार इस इवेंट के लिए अँधेरी इस्थित बिग मैजिक के ऑफिस आये जहाँ नादानियाँ सीरियल के कास्ट ने मिलकर इस फ़िल्म के झलक को लांच किया। आर जे रानी ने इवेंट में उद्घोषणा करके चार चाँद लगा दिया। कश्यप ने फ़िल्म का एक गाना भी गाया। ब्राइट के योगेश लखानी भी इस इवेंट में आये थे। फ़िल्म कश्मीर मुद्दे पर बनी है जो जल्द ही प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment