इस दुनिया में ज्यादा तर लोग यह मानते है,भगवान है तो भूत भी है लेकिन यह हर किसी कि अलग सोच होती है। कई लोगो ने भूत होने का अनुभव बयान किया है, ऐसा ही कुछ अनुभव अभिनेत्री माही गिल को भी हुआ है। सतीश कौशिक निर्देशित
"गैंग्स ऑफ़ घोस्ट्स"
इस फ़िल्म कि शूटिंग मुम्बई के एक भुतह घर में चल रही थी। शूटिंग के दौरान माही को घर में भूतों कि बुरी आत्माए वह होने का अहसास हुआ तथा यह भी हुआ कि रात के करीब २ बजे उन्हें कई अजीबो गरीब और काफी डरावनी आवाजे सुनाई दी इससे वह बहुत ही ज्यादा घबराकर कापी।
No comments:
Post a Comment