निर्माता निर्देशक अरविन्द ठाकुर ने एम वी फिल्म्स के बैनर पर बनने जा रही हिंदी फ़िल्म '' डेंजरस जानवर '' में नमन मेहता को एक महत्वपूर्ण किरदार सौंपा है।
अरविन्द ने बताया कि यह एक सायकोलॉजिकल एक्शन ड्रामा है जिसमे आज कल देश में नाबालिग बच्चों पर हो रहे बलात्कार को फ़िल्म में भावपूर्ण तरीके पेश किया जायेगा। नमन मेहता मेरा ही स्टूडेंट है जो मेरे एम.बी.एम.एक्टिंग इंस्टिट्यूट से पास हुआ है, मेरे किरदार में एक मासूम चेहरा चाहिए था जिसमे नमन फिट बैठा इसीलिए उसे इस फ़िल्म में कास्ट किया हूँ।
नमन
मेहता नॉन फ़िल्मी गुजराती परिवार से है बचपन से ही उसे फिल्मों में अभिनय करने का शौक रहा है और नाना पाटेकर के जबरदस्त फैन है साथ ही फॅमिली का पूरा सहयोग बना हुआ है। इसके बाद आगे अपने प्रतिभा के दम पर ही अभिनय करने का इच्छुक है।
डेंजरस जानवर की कहानी स्क्रीनप्ले डायलॉग उपदेश जोशी ने लिखे हैं और मुख्य भूमिका में आर्यन वैद, ललित वर्मा, दीपिका अग्रवाल, मोहन जोशी, सुदेश बेरी, अहसान कुरैशी, दीपक शिर्के, हैरी जोश, अली खान, रमेश गोयल, प्रशांत और मुकेश जैसे जाने माने कलाकार हैं।
No comments:
Post a Comment