भारत
में जन्मे ध्रुव बाली
हॉलीवुड एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हे न्यूयॉर्क में
निर्मित एक मनोवैज्ञानिक
थ्रिलर / हत्या फ़िल्म "चेकमेट" के
लिए मुख्य भूमिका
में अनुबंधित किया
गया है। यह फ़िल्म
एक साइको थ्रिलर/मर्डर मिस्ट्री है जिसे न्यूयॉर्क में बनाया जायेगा, यह फ़िल्म आइसलेरेट फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है व इसका निर्देशन विजित शर्मा कर रहे हैं, इसे न्यूजर्सी और न्यूयार्क में शूट किया जायेगा, इस फ़िल्म में हीरोइन के रूप में नंदना सेन को साइन किया गया है, साथ ही परवीन डबास भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे। ध्रुव बाली
हाल ही में साइमन मूर की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय जर्मन
टीवी श्रृंखला "प्राइवेटडिटेक्टिव
आईएम एंसत्ज़" में अनुबंधित
हुए हैं जो कि लगभग २ साल तक
प्रसारित होगा।
दिल्ली में जन्मे ध्रुव बाली हॉलीवुड के एक्टर हैं, इनकी तुलना एड नॉर्टन और टॉम हैंक्स जैसे नमी सितारो से होती है। ध्रुव ने "पेन इस टेम्पररी",
"डिसेप्शन",
"वॉएड"
और
"क्रिमिनल्स"
जैसी
शॉर्ट
फिल्में
कि है, इसमें से "पेन इस टेम्पररी"और "वॉएड" का लेखन व निर्देशन भी स्वयं ध्रुव ने किया था। "वॉएड" के बारेमें खास बात यह है कि ये एक साइलेंट फ़िल्म है और पूर्ण रूप से अभिनय पर आधारित है। ध्रुव कि समानता अक्सर ज़ेन मलिक से कि जाती है, जो कि मशहूर 'बॉय बैंड फ्रॉम यू के' से जुड़े हैं। ध्रुव ने भारत में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए यू एस ए चले गए, वहाँ सैन फ्रांसिस्को में पढाई पूरी कर हॉलीवुड एक्टर बनने चले गए और अब कामयाबी कि सीढियाँ चढ़ रहे हैं। अब ध्रुव को बॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं जिसमे सबसे प्रमुख है यशराज का बैनर।
No comments:
Post a Comment