सी जी पटेल जो एक जानेमाने बिजनेसमैन हैं और साथ ही बड़े प्रोडूसर हैं,इन्होने अपनी पोती माही पुनीत कुमार का जन्मदिन जुहू इस्थित इस्कॉन मंदिर में रखा जहाँ फ़िल्म के कई जानेमाने लोग माहि को आशीर्वाद देने आये। गायिका मधुश्री और प्रकाश जाजू सबसे पहले सुरेन्द्र भाटिया के साथ आये। बाद में लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा। अर्जूम्मन मुग़ल,अनिल शर्मा , नीरज वोरा , नीरज पाठक ,राजकुमार संतोषी, रंजीत, साउथ कि तनीषा सिंह , मनीषा केलकर,सुनील पाल और कई लोग आये। सभी ने मिलकर माही उसके पिता पुनीत कुमार और माता हर्षा को आशीर्वाद दिया। मुग़ल,अनिल
शर्मा, नीरज वोरा,
नीरज पाठक, राजकुमार संतोषी,
रंजीत, साउथ कि
तनीषा सिंह ,मनीषा
केलकर,सुनील पाल
और कई लोग
आये। सभी ने
मिलकर माही उसके
पिता पुनीत कुमार
और माता हर्षा
को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment